ई-साथी उत्तर प्रदेश

  ई-साथी  उत्तर प्रदेश 

आय, जाति, अधिवास, खतौनी की नकल, कुटुंब रजिस्टर सहित लगभग 27 सेवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के ई-साथी पोर्टल पर स्वयं रजिस्टर कर घर बैठे ही इन सेवाओं का लाभ उठायें ....

उपलब्ध सेवाओं की लिस्ट :-


1. सबसे पहले ई-साथी पोर्टल पर अपना अकाउंट (खाता) बनायें,

2. स्वप्रमाणित घोषणा-पत्र की प्रिंट ले लें और उसको भर ले, और उसका फोटो खीँच लें 

3. आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आई डी कार्ड इत्यादि का फोटो खीँच ले, 

4. सेवा शुल्क के भुगतान के लिए आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड होना चाहिए,

5. प्रमाणपत्र तय समय  में बन जायेंगे तथा आपकी आईडी में सुरक्षित रहेंगे, आप कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं 

मौसम मानचित्र